महाविद्यालय कर्णप्रयाग के लिए गौरवांवित पल। पहली बार एक साथ आठ छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुए चयनित।


कर्णप्रयाग(चमोली)।
74वें गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर दिल्ली राजपथ में होने वाली परेड के लिए डॉ शिवानंद नौटियाल महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एन•सी•सी• (NCC) के कैडेट्स ने पुनः एक बार महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार महाविद्यालय NCC के 8 कैडेट्स हिस्सा लेंगे।

कॉलेज इतिहास में पहली बार दिल्ली परेड के लिए इतनी अधिक संख्या में बच्चों का चयन हुआ है। 3 साल से लगातर सुबह-सबेर उठ के परेड की तैयारी में लग जाने की इनकी ये मेहनत रंग लायी है, जिनके पास कि अपना एक ग्राउंड मौजूद नहीं है, महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक कक्ष तक उपलब्ध नहीं है इसके बावजूद भी 8 कैडेट्स का दिल्ली परेड में चयन होना हमारे महाविद्यालय परिवार तथा कर्णप्रयाग की सम्भ्रांत जनता को गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
कैडेट्स :-
SUO Anshul Purohit
UO Prathamesh Semwal
UO Shivam Bisht
Cpl Amit Kumar
Cadet Aman Singh
Cadet Abhishek Singh
Cadet Anjali
Cadet Damini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *