जोशीमठ महाविद्यालय में प्रोजेक्ट गौरव कार्यशाला का शुभारंभ, प्रशिक्षुओं को बैंक, वित्तीय सेवाओं, बीमा योजनाओं के साथ बॉम्बे स्टॉक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित तकनीकी की दी जाएगी जानकारी।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ।

*प्रशिक्षुओं को बैंक, वित्तीय सेवाओं, बीमा योजनाओं के साथ साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित तकनीकी की दी जाएगी जानकारियां।*

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में आज से उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट गौरव कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला चार दिन तक चलेगी और इसके अंतर्गत युवा प्रशिक्षुओं को बैंक, वित्तीय सेवाओं, बीमा योजनाओं के साथ साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी जाएगी और रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी जानकारी और कृतिम बौद्धिकता का युग है और तकनीकी रूप से दक्ष युवा पीढ़ी ही रोजगार के अवसरों का अधिकतम लाभ ले सकती है।

मुख्य प्रशिक्षु गौरव पटेल और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक भट्ट ने विस्तार से प्रोजेक्ट गौरव के लक्ष्यों को युवाओं के बीच रखा और कहा कि यह कर्मशाला युवाओं को स्टॉक एक्सचेंज और बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर के बारे में जागरूक और सूचना-समृद्ध करेगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय से इस प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. राहुल मिश्रा सहित डॉ. जी. के. सेमवाल, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. शैलेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *