थराली में फिर निकला जुलूस ,बाहरी मूल के व्यापारियो का सत्यापन करने की मांग
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली(चमोली)/गिरीश चंदोला
थराली बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को फिर एक बार स्थानीय व्यापारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने थराली बाजार क्षेत्र में बाहरी व्यापारियों का सत्यापन करने, 2013 की आपदा में विस्थापित परिवार, जो मुआवजा प्राप्त कर चुके ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें बाहर करने और फेरी व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर थराली ग्वालदम देवाल तिराहे से पीएनबी तक जुलूस निकाला।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हुए उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।