एटीएम में 01 करोड 77 लाख 62 हजार धन का गबन करने वाले तीन शातिर कर्मचारियों को पुलिस ने धर दबोचा।


एटीएम में 01 करोड 77 लाख 62 हजार धन का गबन करने वाले तीन शातिर कर्मचारियों को पुलिस ने धर दबोचा ।

दिनांक 03.03.2023 को श्री मनीष मोवाडी निवासी 14 सी, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, निकट अम्बीवाला देहरादून द्वारा थाने आकर एक तहरीर दी कि वह सीएमएस इन्टर प्राइवेट लिमिटेड में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उक्त कंपनी द्वारा उत्तराखण्ड के एटीएमों में पैसे डालने का कार्य किया जाता है। जनपद चमोली के गोपेश्वर एवं कर्णप्रयाग में स्थित ए.टी.एम. में पैसे डालने का कार्य 1. देवराज 2. आशीष 3. जोगेन्द्र द्वारा किया जाता है। दिनांक 28.02.2023 को कंपनी के ऑडिटर गगन द्वारा ऑडिट करने पर गोपेश्वर एवं चमोली स्थित विभिन्न ए.टी.एम में कुल 1,77,62000/- (कुल 01 करोड 77 लाख 62 हजार रुपये) कम पाए गये। उक्त तीनो द्वारा हेराफेरी कर उक्त धनराशि का गबन किया गया है। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मु.अ.सं. 11/23 धारा 409/420/120बी भा.द.वि. बनाम देवराज सिंह आदि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ.नि. सुमित बन्दूनी द्वारा की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एक पुलिस टीम गठित करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक महोदया के पर्यवेक्षण व उ.नि. सुमित बन्दूनी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश/ पतारसी/सुरागरसी कर घटना से सम्बंधित तीनों अभियुक्तों 1. देवराज 2. आशीष 3. जोगेन्द्र को न्यू बस अड्डा घिंघराण रोड से 02 किमी घिंघराण रोड की तरफ समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को बाद मेडिकल माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-देवराज सिंह विष्ट पुत्र स्वय महांबीर सिंह निवासी ग्राम देवर खडोरा घिघराण थाना व जनपद चमोली उम्र 27 वर्ष
2-आशीष सिंह विष्ट पुत्र धनपत सिंह विष्ट निवासी ग्रम देवर खडोरा थाना व जनपद चमोली उम्र- 27 वर्ष
3-जोगेन्दर कुमार पुत्र जयबीर निवासी ग्राम मकान न. 01 ग्राम सुन्दर पोस्ट आफिस जाख तह/थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 28 वर्ष

गिरफ्तारी टीम
1. उ.नि. सुमित बन्दूनी
2. हे.का. 65 ना.पु. कुलदीप सिंह
3. 3. कानि. 161 ना.पु. संजय सिंह
4. हो.गा. 1244 दीपक कुमार
5. 5. हो.गा. 1050 सत्यप्रकाश

#UttarakhandPolice #garhwalrange #chamolipolice #goodjobcops

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *