नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोपेश्वर। दिनांक 22/08/2023 को वादी द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि उनकी नाबालिग भतीजी उम्र 16 वर्ष दिनांक 21.08.23 को गोपेश्वर से बिना बताए कहीं चली गई है उक्त तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 26/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी के सुपुर्द की गई। मामला नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुश्री नताशा सिंह द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
विवेचना के दौरान संज्ञान में आया कि नाबालिग उपरोक्त को अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यू जनपद रुद्रप्रयाग बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, कुशल पतारसी-सुरागरसी के आधार व सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 27.08.23 को श्रीनगर बस अड्डा पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366ए/376 भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त उपरोक्त को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

#गिरफ्तार_अभियुक्त-

उमेश कुमार पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यू जनपद रुद्रप्रयाग

#पुलिस_टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला
2. उ0नि0 सुमित बन्दूनी
3. कानि0 संजय नेगी
4. कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत (सर्विलांस सैल चमोली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *