नौकरी दिलाने के नाम पर 1.54 करोड़ की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा।

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने 04 अन्य लोगों को दिल्ली से दबोचा।

पिथौरागढ़। दिनांक- 15.07.2023 को वादी श्री जगदीश चन्द्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त धनेश लोहिया पुत्र स्व0 पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व0 पूरन राम, निवासीगण बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ व पंकज निवासी अज्ञात के विरुद्ध 07 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर आपराधिक षणयंत्र रचकर लगभग 59 लाख रुपयों की #धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में #धारा- 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त धनेश कुमार लोहिया व सोनी लोहिया उपरोक्त को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया तथा अभियुक्त पंकज सिंह सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- बपरौला दिल्ली उम्र- 30 वर्ष को दिनांक 21.08.2023 को छतरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तगण पंकज सिंह व धनेश लोहिया द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में कुल- 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर कुल- 01 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। जिस सम्बन्ध में क्रमश: थाना जाजरदेवल व थाना जौलजीबी में अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।

इसी क्रम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये *04 अन्य अभियुक्तगण:-
1. कार्तिक चौधरी पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश, निवासी- नवाबगंज आजाद मार्केट दिल्ली थाना बाड़ा हिन्दू राव जिला नॉर्थ दिल्ली,

2. योगिता पत्नी कार्तिक चौधरी, निवासी- शास्त्रीनगर न्यू दिल्ली थाना सुभद्रा कॉलोनी,

3. सतिन वर्मा पुत्र बाबू लाल वर्मा, निवासी- शालीमार बाग दिल्ली जिला नॉर्थ दिल्ली एवं

4. नीरज सिंह कन्नौजिया पुत्र ओम प्रकाश कन्नौजिया निवासी शालीमार बाग जिला नॉर्थ दिल्ली, को उ0नि0 जावेद हसन द्वारा साइबर सैल की मदद से दिल्ली से दबोचकर #धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *