शराब के नशे में सार्वजिनक स्थान पर गाली गलौज व हंगामा कर रहे 03 युवकों को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविवार को थाना पोखरी को सूचना प्राप्त हुई की विनायकधार कस्बा पोखरी में 03 युवक 1.नागेंद्र सिंह निवासी ग्राम पोगठा (सारण) थाना पोखरी जनपद चमोली, 2.अभिषेक नेगी निवासी ग्राम पोगठा थाना पोखरी जनपद चमोली व 3.अंकित सिंह ग्राम गोदिगिवाला पटवारी वृत सिमलासू तहसील पोखरी जनपद चमोली मोटर साइकिल पर सवार होकर शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन को चलते हुए स्थानीय दुकानदारों से गाली गलौज तथा अभद्रता कर बाजार में हुडदंग कर रहें है। यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय निवासी शाम को अपने-अपने काम से घर लौट रहे थे और ये युवक लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रहे थे। सूचना पर थाना पोखरी से तत्काल मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज व हुडदंग करने पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त तीनों युवकों का अत्याधिक शराब का सेवन करना पाया गया। युवकों द्वारा बिना वैध कागजातों के वाहन चलाने पर दोनों मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि शराब का सेवन कर सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करना एक गंभीर अपराध है, जो समाज में अनुशासन का भी उल्लंघन करता है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और इसे एक आवश्यक कदम बताया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
गिरफ्तारी पुलिस टीम- अ0उ0नि0 दलवीर सिंह, हे0कॉ0 महेंद्र कुमार, हे0कॉ0 जसवंत सिंह, कॉ0 बिक्रम खनेडा, हो0गा0 विनोद लाल, हो0गा0 महेंद्र लाल, हो0गा0 सुखदेव कुमार