*वातावरण को शुद्ध रखने के लिये प्लास्टिक उन्मूलन जरूरी।*
“वातावरण को शुद्ध रखने के लिये प्लास्टिक उन्मूलन जरूरी”
चमोली। प्लास्टिक की उफ़नती, विशाल लहर हमारे पर्यावरण को दूषित कर रही है और अपने जीवन चक्र में मानवाधिकारों पर भिन्न-भिन्न प्रकार से नकारात्मक असर डाल रही है। प्लास्टिक मुक्त भारत तथा स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 11/06/2023 को चमोली पुलिस के अधि0,कर्म0 व रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए लाईन परिसर, आवासीय परिसर व सड़कों में प्लास्टिक के सामान व थैलों को एक स्थान पर इकट्ठा करते हुए स्थानीय लोगों को जागरुक किया। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा प्लास्टिक के सामान के कम से कम प्रयोग एवं इसके कचरे के सही निष्पादन की अपील की गई।