*हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल, शासन को भी किया सूचित।*
चमोली: हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर हो रही सड़क सुधारी कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं मामले में प्रशासन को सूचित भी कर दिया है
जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क सुधारी करण का कार्य किया जा रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि लंबे समय से इस सड़क किस उदारीकरण को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन करते रहे हैं शासन प्रशासन स्तर पर भी पत्राचार करने के बाद अब सड़क पर सुधारी करण का कार्य शुरू हुआ है अन्य प्रतिनिधियों ने जब सड़क सदारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया तो जनप्रतिनिधियों ने निर्माण प्रक्रिया की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और घटिया सामग्री प्रयोग करने पर विरोध जताया प्रधान संगठन अध्यक्ष अनूप नेगी ने कहा कि शासन और प्रशासन के संरक्षण में ठेकेदार इस तरह की मनमानी कर रहा है योग सड़क सैकड़ों लोगों को लाभान्वित करती है लेकिन जिस तरह के घटिया सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है आने वाले समय में लोगों के लिए यह सड़क जोखिम भरी हो सकती है।
इस अवसर पर अनूप सिंह नेगी,प्रकाश पंवार,लक्ष्मण नेगी,राहुल,यशवंत,जितेंद्र, रुद्री देवी,सरिता देवी,संदीप,विनोद, आदि मौजूद रहे