सोल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की अनदेखी करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक का किया पुतला दहन, जमकर की नारेबाजी।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली (चमोली)/नवीन चन्दोला।
आज सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे सोल क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों ने कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थराली – डुंग्री मोटरमार्ग पर हिमन स्लाइड जोन के सामने सड़क पर क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा का पुतला दहन किया,और सोल क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सोल क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि सुविधाएं क्षेत्र में मुहैया नहीं करवाई जा रही है, माना कि आपदा का दौर चल रहा है और प्राकृतिक आपदा पर किसी का वश नहीं रहता है वह ईश्वर के हाथ में है लेकिन विधायक की जिम्मेदारी बनती है कि जनता की सुध ले और उनके सुख- दुख में साथ खड़ा रहे।
कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है हमारी मुख्य मांग हिमन स्लाइडिंग जोन का स्थायी समाधान हो,थराली- डुंग्री मोटरमार्ग के किमी चार और सात में स्थायी समाधान हो,
हर वर्ष यहां पर स्लाइड होता है और बरसात के मौसम में अक्सर सड़क बंद ही रहती हैं, थराली से सोल क्षेत्र जाने के लिए हिमन, प्राणमती, सहित तीन स्थानों पर गाड़ियां बदल बदल कर जाना पड़ रहा हैं, लगभग साढ़े तीन हजार की आबादी वाले गांव रतगांव का सम्पर्क विकासखंड मुख्यालय से एक वर्ष से पहले टूट चुका हैं,अभी तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है, वहीं बूंगा स्लाइड जोन से भी गांव को खतरा बना हुआ है, जिस कारण लगभग पंद्रह हजार से अधिक की आबादी वाले सोल क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जनप्रतिनिधियों का कहना हैं आपदा के बाद से क्षेत्रीय विधायक द्वारा सोल क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली,जिस कारण विवश होकर विधायक भूपाल राम टम्टा का पुतला दहन किया गया,पूर्व में सोल विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विधायक भूपाल राम टम्टा उपस्थित थे, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को पत्र दिया गया था लेकिन आज तक भी इस सम्बन्ध में भी विधायक द्वारा कुछ सुध नहीं ली गई हैं।
वहीं कुछ समय पूर्व केदारनाथ में सोल क्षेत्र के कोलपुड़ी गांव के निवासी अनिल नेगी की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिसका परिवार निर्धन परिवार है जिसके लिए परिजनों की कुछ आर्थिक सहायता हेतु विधायक भूपाल राम टम्टा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन आजतक भी मृतक अनिल नेगी के परिवार की कोई आर्थिक सहायता भी नहीं की गई हैं।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख थराली राजेंद्र सिंह बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य रतगांव दिलीप सिंह गुसाईं ,बूंगा क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम रावत,सुन्दर लाल प्रधान बुरसोल,बूंगा प्रधान प्रतिनिधि बृजपाल ,बलवन्त सिंह फरस्वान,दिलबर सिंह पूर्व प्रधान बूंगा, बीरेंद्र सिंह फरस्वान, दिगम्बर देवराड़ी क्षेत्र पंचायत रुईसाण,भरत फर्स्वाण, पृथ्वी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।