*महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल द्वारा आयोजित की गई त्रैमासिक बैठक का आयोजन, नशा मुक्त देव भूमि का लिया संकल्प*


*महाविद्यालय में आयोजित की गई त्रैमासिक बैठक का आयोजन, नशा मुक्त देव भूमि का लिया संकल्प*

*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एंटी ड्रग सेल द्वारा आज त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।*

गोपेश्वर। मुख्य वक्ता डीएसपी चमोली नताशा सिंह ने कहा कि युवाओं से देश चलता है और युवाओं को नशे से बचाना में प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नशे की समाप्ति के लिए नागरिक समाज और युवाओं का सहयोग अपेक्षित है। उन्हें गोरा शक्ति ऐप के माध्यम से नशे के चयनित स्थानों और अवैध कृत्यों को सूचित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में कुछ लोग अज्ञानवश गैर कानूनी उत्पाद बना रहे हैं और उन्हें कठोर नशा विरोधी कानून और अवैध कार्यों की जानकारी देना आवश्यक है।


सामाजिक कार्यकर्ता अनिता नेगी ने कहा कि समाज में नशे की समस्या गहरी हो रही है और जागरूकता से ही इसका समाधान हो सकता है।

पत्रकार राजा तिवारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक गंभीर समस्या है और इसके लिए नारी शक्ति को आगे आना होगा। उत्तराखंड आंदोलन और चिपको आंदोलन में नारी शक्ति की भागीदारी जगजाहिर है।

व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने बदलते सामाजिक मूल्यों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे के जीरो पॉइंट को खोजना होगा और युवाओं को खेलकूद जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो रचना नौटियाल ने कहा कि एंटी ड्रग सेल युवाओं में उभरती दुष्प्रवृत्ति पर रोक लगाने का अनिवार्य प्रयास है। गोपेश्वर महाविद्यालय से पढ़े छात्र भारत सरकार एवम उत्तराखंड सरकार में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं। यह परंपरा बनी रहे इसलिए हर प्रकार की समस्याओं का हल प्रस्तुत करना है।

इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा, डॉ ललित तिवारी, डॉ अनिल सैनी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ विनीता नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *