*अवैध शराब कारोबारियों पर पिथौरागढ़ पुलिस का ऑपरेशन प्रहार लगातार जारी।*
अवैध शराब कारोबारियों पर पिथौरागढ़ पुलिस का ऑपरेशन प्रहार लगातार जारी।
पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब के साथ पृथक-पृथक मामलों में एक महिला सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने/ लोगों को शराब पिलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 15.03.2023 को प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ वरिष्ठ उ0नि0 श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।
➡️ उ0नि0 श्री सुरेश कम्बोज चौकी प्रभारी घाट द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान सल्ला चिंगरी को जाने वाले रास्ते पर सोबन सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी सल्ला चिंगरी पिथौरागढ़ को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
➡️ उ0नि0 प्रियंका मौनी मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा होटल /ढाबे चैकिंग के दौरान कुमौड़ तिराहे के पास सरस्वती ठगुन्ना पत्नी दान सिंह ठगुन्ना निवासी दार्चुला, नेपाल, हाल निवासी तिलढुंगरी पिथौरागढ़ को दुकान की आड़ में लोगों को शराब बेचने व परोसने पर कुल 22 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों में बैठकर शराब पीने/ हुड़दंग करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध धारा- 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।