गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने उधमसिंह नगर के पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।


उधमसिंह नगर।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा 26 जनवरी, 2023 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवा के आधार एवं विशिष्ट कार्य के लिए जनपद उधमसिंहनगर में नियुक्त निम्न अधिकारी/ कर्मचारियों को उत्कृष्ट/ सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से विभूषित/अलंकृत किया गया।

सुश्री वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी काशीपुर

श्रीमती प्रतिमा भट्ट निरीक्षक
महिला हेल्पलाइन काशीपुर

श्रीमती मंजू पाण्डे, निरीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर ।

उ0नि 0 कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष पुलभट्टा जनपद उधमसिंहनगर।

श्री जरनैल सिंह, कान्स० 268 ना०पु० जनपद ऊधमसिंहनगर

श्रीमती कंचन, 531 ना०पु० जनपद ऊधमसिंहनगर ।

श्रीमती अरुणा, म०कान्स० 293 ना०पु० जनपद ऊधमसिंहनगर

श्री पंकज बिनवाल, कान्स० 1109 ना०पु० जनपद ऊधमसिंहनगर ।

श्री भूपेन्द्र राम, आरक्षी 969 ना०पु० जनपद ऊधमसिंहनगर

श्री नरेश जोशी थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधमसिंहनगर।

श्री दया किशन, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, जनपद ऊधमसिंहनगर

श्री चन्दन पुजारा, फायर सर्विस चालक, जनपद ऊधमसिंहनगर

श्री दयाचन्द्र, फायरमैन, जनपद ऊधमसिंहनगर

श्री महेश सिंह फायरमैन, जनपद ऊधमसिंहनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *