*तहसील दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं।*
.
पोखरी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय जनता ने तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड, मोबाइल नेटवर्क आदि से जुड़ी 59 समस्याएं/शिकायतें मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से अधिकांश समस्याओं/शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी कि जनता की शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने किसानों को क्लस्टर बेस पर जडी बूटी उत्पादन और कीवी व एप्पल मिशन में काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।