राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 01 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को खिलायी जाएगी कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवा।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 01 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को खिलायी जाएगी कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवा।
गोपेश्वर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आगामी 22 अगस्त को एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाएगी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से स्वास्थ्य एवं संबधित विभागों की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए। जिससे स्वास्थ्य टीमें सुगमता से प्रत्येक गांव पहुंच सके। एसीएमओ डॉ उमा रावत ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष के 103650 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य है।