*यातायात निरीक्षक के पद पर देहरादून स्थानान्तरण होने पर श्री रविकान्त सेमवाल महोदय को शुभकामनाओं सहित दी गई भावभीनी विदाई।*
*यातायात निरीक्षक के पद पर देहरादून स्थानान्तरण होने पर श्री रविकान्त सेमवाल महोदय को शुभकामनाओं सहित दी गई भावभीनी विदाई।*
गोपेश्वर। आज दिनाँक 13.04.2023 को प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री रविकान्त सेमवाल के जनपद चमोली से यातायात निरीक्षक देहरादून स्थानान्तरण होने पर प्रतिसार निरीक्षक के सम्मान में पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में अभिसूचना इकाई, समस्त शाखा प्रभारी, पुलिस लाईन व समस्त पुलिस कार्यालय स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दिगम्बर सिंह उनियाल यातायात उपनिरीक्षक चमोली द्वारा किया गया। श्री रविकान्त सेमवाल दिनांक 21 जनवरी 2021 को जनपद चमोली में प्रतिसार निरीक्षक के पद पर नियुक्त किए गये थे। श्री प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली द्वारा प्रतिसार निरीक्षक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की आपके कार्यकाल में एक टीम भावना से काम किया तथा प्रत्येक जिम्मेदारी में शांत स्वभाव रखते हुए टीम के साथ रहें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ प्रतिसार निरीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गयी। इसके उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय मृदुभाषी, सहनशील एवं उदार स्वभाव के पुलिस अधिकारी होने की बात बताते हुए महोदय के साथ किये गये कार्यो का अनुभव व्यक्त किया। साथ ही महोदय को भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया। इस मौके पर श्री रविकान्त सेमवाल महोदय द्वारा कहा गया की सरकारी नौकरी में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है और इससे सभी को रूबरू होना है। जनपद चमोली में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दिए गये सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद कहा।
उक्त समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो श्री जितेन्द्र भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला व समस्त प्रभारी/शाखा, प्रभारी/पुलिस लाईन सहित पुलिस अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।