चमोली पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
चमोली पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ चलाए जा रहें अभियान के तहत रविवार को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा जारी गैर जमानती वारंट से संबंधित वारंटी अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र निवासी ग्राम रांगतोली थाना चमोली को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गैर जमानती वारंट एक कानूनी प्रक्रिया है जो तब जारी की जाती है जब कोई व्यक्ति, चाहे वह गवाह हो या अभियुक्त, न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है। ऐसे मामलों में न्यायालय का उद्देश्य सुनिश्चित करना होता है कि वह व्यक्ति न्यायालय में उपस्थित हो और मामले की सुनवाई में भाग लें। यदि व्यक्ति द्वारा कोर्ट में उपस्थित नहीं होने का कोई कारण नहीं है, तो न्यायालय उसे गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर सकता है। गैर जमानती वारंट को रद्द करने के लिए गवाह या अभियुक्त को न्यायालय में जाकर अपने उपस्थित न होने का कारण प्रस्तुत करना होता है। यह एक संवैधानिक अधिकार है, जो सुनिश्चित करता है कि आरोपी को सुनवाई का मौका मिले।