थराली में बारिश का कहर जारी, जलमग्न हुआ सरस्वती शिशु मंदिर का भवन।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली(चमोली)।

लोगों में भय का माहौल, डर के साए में रह रहे लोग।

चमोली जनपद में बारिश से हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं वही थराली में पिंडर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से विद्यालय सहित लोगों के घरों में पानी भर गया है। स्थानीय लोग पूरी रात डर के साए में रह रहे हैं। ये ताजा तस्वीर थराली की हैं, जहां लगातार पिंडर नदी उफान पर है और नदी का पानी सरस्वती शिशु मंदिर, बेतालेश्वर मंदिर, रामलीला मैदान एवं स्थानीय लोगों के घरों में पानी के साथ-साथ मलवा भी भर गया। भारी बारिश से थराली सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed