*उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद चमोली में चलाया गया स्वच्छता अभियान, जन-जन को दिया गया स्वच्छता का संदेश।*


*माननीय उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद चमोली में चलाया गया स्वच्छता अभियान, जन-जन को दिया गया स्वच्छता का संदेश।*

गोपेश्वर। आज दिनांक 18 जून 2023 को माननीय उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद चमोली के समस्त तहसील, ब्लाक व नगर पंचायतों में चलाया गया स्वच्छता अभियान, जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में जिला जज श्री धनंजय चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को पुष्प अर्पित कर उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी एवं स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। गणमंग थिएटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।


तत्पश्चात नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान के पश्चात नगर के अपर नैग्वाड़ व घिघंराण बस अड्डे पर बांज, बुरांश आदि फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर जिला जज महोदय, पुलिस अधीक्षक चमोली एवं नगर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा स्वच्छता बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी सफाई कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूहों महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत के सभागार में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों एवं ग्रामीण बाजारों मैं सफाई कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत की सराहना की गई, वही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में इससे भी बेहतर कार्य किये जायेंगे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर श्रीमती पुष्पा पासवान, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह सहित जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed