*ब्रेकिंग:चमोली पुलिस रिजल्ट घोषित, चयनित अभ्यर्थियों का इस दिन होगा स्वास्थ्य परीक्षण।*


ब्रेकिंग:चमोली पुलिस रिजल्ट घोषित, चयनित अभ्यर्थियों का इस दिन होगा स्वास्थ्य परीक्षण।

चमोला। आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएसी / आईआरबी (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष / महिला ) की शारीरिक मानक / दक्षता एवं लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 21-05-2023 को निर्गत किये गये चयन परिणाम में जनपद चमोली से आवेदन करने वाले चयनित हुये कुल 44 महिला / पुरुष अभ्यर्थियों का चिकित्सा / स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिनांक 01-06-2023 की तिथि नियत की गई है।

जनपद चमोली से आवेदन करने वाले चयनित हुए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपरोक्त अनुक्रमांक के अनुसार नियत की गयी तिथि को समय 07:00 बजे पुलिस लाईन गोपेश्वर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *