*नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले वारण्टी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।*
*नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले वारण्टी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।*
पिथौरागढ़। दिनाँक- 19.01.2023 को तहसील बंगापानी निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली अस्कोट में तहरीर दी गई थी कि दिनांक- 17.01.2023 की रात्रि में 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा- 363/366/376/506 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना महिला उ0नि0 मीनाक्षी देव द्वारा की जा रही थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान अभियुक्त नवीन पुत्र बिशन राम, निवासी- ग्राम कौली- कन्याल, तोक- हुड़की, तहसील- बंगापानी थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़, उम्र- 19 वर्ष का नाम प्रकाश में आया, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए अभियुक्त नवीन पुत्र बिशन राम, निवासी- उपरोक्त को प्लेटफॉर्म नं0- 09 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
#पुलिस_टीम
1. एस0एस0आई0 श्री प्रकाश पाण्डेय- कोतवाली पिथौरागढ़, 2. उ0नि0 श्री हेम तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, 3. महिला उ0नि0 श्रीमती मीनाक्षी देव- विवेचक, 4. का0 जितेन्द्र कुमार- एस0ओ0जी0, 5. का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0, 6. का0 कुलदीप- कोत0 पिथौरागढ़।