छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर नारायणबगड़ महाविद्यालय में NSUI के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुलपति का किया पुतला दहन

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नारायणबगड़।
छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा याचिका को निस्तारित किया गया। जिसके बाद छात्र नेताओं में आक्रोश है। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं महासंघ उपाध्यक्ष विपिन फर्स्वाण के नेतृत्व मे समस्त NSUI के कार्यकर्ता द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग नारायणबगड़ में विश्वविद्यालय कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।

इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विपिन फर्स्वाण, नीरज, हरसित अजली रावत, मोनिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *