गोपेश्वर महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रतिभाग*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की लोककला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल का नेतृत्व कर रहे महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि गोपेश्वर महाविद्यालय के स्वयंसेवी सौरव सती, अरुण प्रकाश एवं थत्यूड़ महाविद्यालय की स्वयंसेवी शीतल एवं लक्ष्मी ने उत्तराखंड प्रदेश की ओर से हरियाणा कृषि विश्विद्यालय हिसार में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग किया।
शिविर में 17 राज्यों के प्रतिभागियों के मध्य उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल ने राज्य के लोकगीतों, लोक नृत्यों, लोकजागरों, लोक कहावतों, लोक आभूषणों एवं लोक व्यंजनों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छटा राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित की। जिसे अन्य राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा खूब सराहा गया।
स्वयंसेवियों की इस उपलब्धि पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ सुनैना रावत ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को एनएसएस के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के और भी अवसर प्रदान किए जायेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ बंदना लोहनी, डॉ संगीता कैंतुरा, डॉ रचना टम्टा, जिला समन्वयक जगदीश टम्टा आदि ने छात्र छात्रों को बधाई दी।