*रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ एनएसएस शिविर का समापन*
*रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ एनएसएस शिविर का समापन*
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई द्वारा जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया है।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं एवं युवाओं में देशभक्ति एवं समाज सेवा का भाव उत्पन्न करने में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि बीते सात दिनों में शिविरार्थियों ने जड़ी बूटी परिसर, मंडल, खल्ला, कोटेश्वर, बैरांगना आदि गांवों में वृहद सफाई अभियान, नशा मुक्ति, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, सायबर अपराध आदि मुद्दों पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए।
इससे पूर्व शिविरार्थियों ने समापन समारोह पर विभिन्न प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं शिविर के अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल, डॉ अरविंद भंडारी, ग्राम प्रधान अरविंद बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका देवी, सरपंच श्री गोविंद सिंह बिष्ट, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ सबज कुमार, विक्रम गुसाईं, पपेन्द्र रावत, पवन कुमार सोनी बिष्ट आदि उपस्थित थे