यूसीसी पंजीकरण में दो बार जिला टॉपर बने नीरज
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
उत्तराखंड में यूसीसी लागू हुए 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में जनपद चमोली से नीरज यूसीसी पंजीकरण में दो बार जिला टॉपर बनने पर सम्मानित किया गया।
जिसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का पुरस्कार प्रदान किया गया। नीरज ने बताया कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से जनसेवा में लगे सभी साथियों, चमोली जिले की जनता और उनके विश्वास का परिणाम है।
उन्होंने सीएससी जिला प्रबंधक चमोली एवं CSC स्टेट टीम का विशेष रूप से हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिनके निरंतर मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा से यह कार्य सफल हो सका।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि CSC के माध्यम से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकारी सेवाएँ पहुँचाने का जो दायित्व हमें मिला है, UCC जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उसे निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।
UCC (समान नागरिक संहिता) समाज में समानता, पारदर्शिता और न्याय को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।