*हल्द्वानी मंडी में हुए हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त को भेजा जेल।*


*हल्द्वानी मंडी में हुए हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त को भेजा जेल।*

हल्द्वानी। SSP नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में Nainital Police ने हल्द्वानी के मंडी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी मनोज पुरी पुत्र शंकर निवासी हररपुर मटकली तहसील नवाबगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली उ0प्र0 को डिबेर तिराहा गौरापडाव हल्द्वानी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

बीड़ी का बंडल उधार न देने व गाली गलौज करने के कारण श्रीमती नंदा देवी निवासी अर्जुनपुर गोरापड़ाव की हत्या।

हत्या की घटना का खुलासा करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने SSP Nainital के द्वारा 04 अलग- अलग टीमों का गठन किया गया।

टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया

सर्विलांस टीम द्वारा सी.डी.आर का विश्लेषण तथा अन्य टीमों द्वारा आसपास के स्थानों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों आदि के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

लगभग 200-300 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लाभप्रद सूचनाएँ एकत्र की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *