गोपेश्वर: प्रद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में नाद योग कार्यशाला की गई आयोजित।
प्रद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में नाद योग कार्यशाला की गई आयोजित।
गोपेश्वर।
प्रद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के तत्वाधान में शुक्रवार को संस्थान के सभागार में नाद योग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के मा. कुलपति ने योग सैद्धांतिक पक्ष को बताते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योग अभ्यास एवम वैराग्य की अवश्यकता होती है जिससे बुद्धि के जागृत होने पर विवेक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
मुख्य वक्ता के रूप में, 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2024 के अवलोकन के लिए आयुष मन्त्रालय, भारत सरकार की अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय नाद योग गुरु डॉ. नवदीप जोशी ने कहा कि योग वह विधा है जिससे मानव निम्नता से उच्चतम अवस्था तथा साध्य- साधनाओं को आविष्कृत करता है। कार्यशाला में सूक्ष्म योगिक अभ्यास , परीक्षा की दृष्टि से नादयोग ध्यान का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के कुलसचिव डॉ संदीप कंडवाल, सहकुलसचिव डॉ अरुण उनियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ अरुण नेगी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ शाएबा खानुम, तथा संस्थान के अन्य शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अन्त में शान्ति के सहित धन्यवाद पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।