मोहन नेगी बने गोपेश्वर महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक संघ की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सहमति से मोहन नेगी को अध्यक्ष, लोकेन्द्र रावत को उपाध्यक्ष, शांति प्रसाद नौटियाल को कोषाध्यक्ष, डॉ डीएस नेगी को सचिव, दीना देवी को सहसचिव चुना गया। जबकि अजय ठाकुर, सतेश्वरी देवी, प्रीति नेगी एवं मंजू देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मोहन नेगी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्रों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने में अभिभावकों का सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ ममता असवाल, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ राजेश कुमार, डॉ मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे.