*एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती को गैर जनपद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
*एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती को गैर जनपद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
चमोली। दिनांक 23-07-2022 को वादी स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी की उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष बिना बताये घर से कहीं चली गयी है एवं काफी ढँढूखोज करने के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
मामला नाबालिग व महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली चमोली पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश हेतु जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को निर्देशित किया गया, महोदय के आदेशनुपालन में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश भट्ट एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ करते हुए सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम की भी सहायता ली गयी तत्पश्चात अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा नाबालिग की लोकेशन जनपद देहरादून में पाई गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल देहरादून रवाना होकर नाबालिग युवती को आज दिनांक 21.03.2023 को जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर जनपद की CWC (Child Welfare Committee ) के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपनी पुत्री को सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की सराहना करते हुए एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री राकेश भट्ट
2. महिला आरक्षी रेखा उप्रेती
3. आरक्षी राजेन्द्र सिंह रावत (तकनीकी सहायक सर्विलांस सेल)