*पाहडी कस्बों व भीड-भाड वाले स्थानों पर सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे मिनी पार्किग्स की शुरुआत*
*पाहडी कस्बों व भीड-भाड वाले स्थानों पर सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे मिनी पार्किग्स की शुरुआत*
उत्तरकाशी मुख्यालय में पर्यटन पुलिस चौकी, भटवाडी स्टैण्ड के पास बनायी मिनी पार्किग।
पाहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त जगह के आभाव में ट्रैफिक जाम की स्थितियां हमेशा बनी रहती है। आगामी चारधाम यात्रा-2023 व पाहडी जनपदों में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा मिनी पार्किग्स तैयार करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के आदेशानुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी में ‘मिनी पार्किग्स’ की शुरुआत की गयी है। चारधाम यात्रा के मुख्य पडावों व भीड-भाड़ वाले स्थानों/मुख्य कस्बों में छोटे-2 स्थानों को चिह्नित कर वाहनों को पार्क करने हेतु मिनी पार्किग्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत करते हुये आज उत्तरकाशी मुख्यालय में भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित पर्यटन पुलिस चौकी के पास वाले खाले स्थान को निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा दुपहिया वाहनों हेतु मिनी पार्किग बनाया गया है। अभी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मे अन्य जगहों, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, गेवला, बडकोट, पुरोला आदि स्थानों पर भी ऐसे स्थानों को चिह्नित कर मिनी पार्किग्स तैयार किये जायेगें।