*अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान होगा शुरू, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।*
बदलता गढ़वाल: *अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान होगा शुरू, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।*
चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 09 से 30 अगस्त तक वीर शहीदों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू होगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत, विकासखंड एवं शहरी निकायों में मेरी माटी-मेरा देश के तहत समस्त कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों सहित अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर एक जन आंदोलन के रूप में इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।