गोपेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक, कार्ययोजना एवं गतिविधियों को लेकर की परिचर्चा।  

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रस्तावित कार्ययोजना एवं गतिविधियों को लेकर परिचर्चा की गई।
 
जिलाधिकारी ने छात्रों की बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता पर जोर देते हुए डायट के शैक्षणिक कार्यक्रम और प्रशिक्षण गतिविधियों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। ताकि छात्रों को इसका पूरा लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) के परिणामों का तुलनात्मक अध्ययन करें और जिन विद्यालयों के परिणाम अच्छे नहीं रहे उन पर रिसर्च कर कमियों को दूर किया जाए। स्कूलों में बच्चों को ई-लर्निंग से पढाने के लिए प्रभावी लर्निंग मटेरियल तैयार करते हुए शिक्षकों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने डायट के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाए।

डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने डायट के कार्य, दायित्व, संपादित कार्यक्रम एवं गतिविधियों से अवगत कराया और इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक धर्म सिंह रावत, डायट के प्रवक्ता और समग्र शिक्षा के समन्वयक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed