*पीएम कार्यलय के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुननिर्माण कार्यो का लिया जायजा।*
*पीएम कार्यलय के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ
में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुननिर्माण कार्यो का लिया जायजा।*
बद्रीनाथ। पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री भाष्कर खुल्बे एवं मा.प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव श्री मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मा.प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्याे का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने भगवान बद्रीनाथ की पूजा व दर्शन भी किए। श्री खुल्बे ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद बदरीनाथ में जिस तेजी के साथ पुनर्निर्माण कार्य चल रहे है वह बेहद सराहनीय है। आने वाले समय में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पुनर्निर्माण कार्याे के बारे में विस्तार से अवगत कराया।