*इस दिन खुलेंगे भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट*
*19 मई को खुलेंगे भगवान रुद्रनाथ जी कपाट।*
जिलाधिकारी ने रुद्रनाथ जी की यात्र व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर के पुजारियों और हकूकधारियो के साथ की बैठक।*
गोपेश्वर। श्री रूद्रनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंदिर के पुजारियों, हक हकूकधारियों एवं संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को यथासमय सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस वर्ष श्री रूद्रनाथ मंदिर के कपाट अगामी 19 मई को खुलेंगे।
मन्दिर समिति की मांग पर 3 स्नानघर बनाने के लिए आरडब्लूडी को प्रस्ताव तैयार करने, डीएफओ को चक्रगोना से पनार तक के पैदल मार्ग को दुरस्थ करने के लिए एसडीआरफ के तहत प्रस्ताव बनाने, सिक्स सिग्मा की टीम के लिए टैंट व्यवस्था करने, पर्यटन विभाग को नारद मन्दिर के सौन्दर्यीकरण करने तथा जलसंस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिए। कहा कि पैदल मार्ग तथा मन्दिर परिसर पर सफाई व्यवस्था हेतु कूडेदान की व्यवस्था तथा रूद्रनाथ में धर्मशाला की छत के लिए प्लास्टिक तिरपाल जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि बारिश में यात्रियों को परेशानी न हो। बैठक में मंदिर के पुजारी, हक हकूधारियों एवं ग्राम वासियों ने सुरक्षित यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे।