थराली में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में स्थानीय लोगों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने निकाला विशाल जुलूस।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चंदोला।

चमोली जनपद के थराली में नाबाालिग के साथ यौन उत्पीड़न तथा अश्लील वीडियो वायरल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, बृहस्पतिवार को थराली से लेकर पिंडर घाटी के लोगों में उबाल रहा, थराली बाजार पूरे दिन बंद रहा और वाहनों को लेकर भी चक्का जाम रहा।

गौरतलब है की युवक दिलबर खान द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के चलते बृहस्पतिवार को स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोठियाल, प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामणी सेमवाल तथा उमेश खंडूड़ी जिला प्रचार प्रसार, आदि लोगों द्वारा नगर क्षेत्र में जुलूस प्रदर्शन नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कहा इस घटना के आरोपी दिलबर खान को फांसी की सजा हो , थराली में स्थाई मूलनिवासी मुसलमान को छोड़कर सभी को एक सप्ताह के अंदर नगर खाली करने,वार्ड नंबर तीन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित करने तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि थराली में नाई का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म के बाद वीडियो को वायरल कर दिया था, जहां थाना थराली पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं

घटना की सूचना मिलने के बाद से हिन्दू संगठनों समेत लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ हैं, बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों, व्यापारियों, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने थराली तिराहे से स्टेट बैंक, मुख्य बाजार में विशाल जन जागरण रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया,

थराली में स्थिति तनावपूर्ण रहने की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था कि कहीं सांप्रदायिक माहौल खराब न हो, फिलहाल स्थिति सामान्य है और तोड़-फोड़, आगजनी जैसी किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,देवाल प्रमुख डा.दर्शन दानू,प्रदीप जोशी,प्रेम बुटोला, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह रावत, विश्व हिन्दू परिषद से प्रताप लूथरा जिलाध्यक्ष,पुरुषोत्तम कोठियाल उपाध्यक्ष,चिंतामणी सेमवाल प्रांत उपाध्यक्ष,उमेश खंडूड़ी जिला प्रचार प्रसार, प्रधान संघ अध्यक्ष नारायणबगड़ मोनू सती, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed