थराली: हरतोली (तलवाड़ी) में ग्वालदम शराब की उप दुकान खोले जाने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
थराली (चमोली)/नवीन चन्दोला।
विकासखंड थराली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तलवाड़ी के हरतोली नामक स्थान पर अंग्रेजी शराब की उप दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है।
हरतोली की महिलाओं ने ग्राम प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में दुकान के सामने बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अंग्रेजी शराब ग्वालदम की दुकान की शाखा तलवाड़ी में खोली जानी थी लेकिन महिला मंगल दल गुडम स्टेट, जुख्यानी स्टेट तथा व्यापार संघ के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया, उसके बावजूद एक जुलाई से अनुज्ञापी द्वारा हरतोली में दुकान लेकर शराब की उप दुकान शुरू करने की तैयारी चल ही रही थी, जिसकी भनक हरतोली की महिलाओं को लग गई, जिस कारण आज शनिवार को उन्होंने हरतोली की महिलाओं, पुरुषों और बच्चो द्वारा दुकान के सामने बैठकर जमकर विरोध किया।
स्थानीय लोगों द्वारा हरतोली से तलवाड़ी बाजार तक जुलूस प्रदर्शन कर अवैध शराब बेचने वालों को भी जमकर खरी -खोटी सुनाई, स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा,और विद्यालय, महाविद्यालय जाने वाले छात्र- छात्राओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा।
इस अवसर पर भास्कर जोशी, ग्राम प्रधान दीपा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गुड्डी देवी,पुष्पा देवी, बसंती देवी, लीला देवी,वीरेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह,नवीन चंद्र, बलबीर सिंह,प्रताप सिंह,तारा देवी, रामा देवी,उमा देवी, सहित सैकड़ो महिलाओं ने तलवाड़ी बाजार में भी जुलूस प्रदर्शन कर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी नारेबाजी की और उन्हें चेताया कि अगर कोई शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।