बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल ताइक्वाडों प्रतियोगिता में चमोली जिले के लिखाड़ियों ने लहराया परचम।*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
*एक गोल्ड, एक सिल्वर और छः ब्रॉन्ज मेडल जीते।*
जनपद बागेश्वर में 03 से 05 अक्टूबर तक विभिन्न आयु वर्ग में राज्य स्तरीय स्कूल ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद चमोली के आठ ताइक्वांडो खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सात खिलाड़ियों ने मेडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। जिले के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
इस प्रतियोगिता में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के 14 वर्ष के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग फरस्वाण ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। जबकि इसी स्कूल के ताइक्वाड़ो खिलाडी मौ0 हुमाम ने अंडर-19 वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के ताइक्वांडो खिलाडी आर्यन मेवाल और दिशांत ने ब्रॉज मेडल हासिल किया। जीआईसी गोपेश्वर के ताइक्वांडो खिलाड़ी दीपक सिंह और रिषभ बिष्ट ने अंडर-17 प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर के ताइक्वांडो खिलाड़ी अभय ने अंडर-19 प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
सभी विजेता ताइक्वाडों खिलाड़ियों का ताइक्वाड़ों एशोसिएशन चमोली के कोच शुभम शाह, अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, कोषाध्यक्ष जीनत परवीन, मैनेजर शहबाज अहमद ने स्वागत करते हुए बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।