संविदा व उपनल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक और अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दबोचा।

संविदा व उपनल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक और अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दबोचा।

पिथौरागढ़। दिनांक- 29.01.2023 को वादी श्री पुष्कर सिंह निवासी- माझीखेत पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि लाल सिंह धामी निवासी ग्राम व पो0 मुवानी-दवानी तह0 बंगापानी पिथौरागढ़, द्वारा वादी को संविदा/ उपनल में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1,50,000/- रु0 नगद एवं 02 लाख रुपये के दो चैकों के माध्यम से कुल- 5,50,000/- रु0 (पाँच लाख पचास हजार रुपये) ठगी कर हड़प लिये गये हैं, जिसे लाल सिंह धामी ने अपने सहयोगी एडवोकेट मनोज कुमार निवासी रुद्रपुर व संदीप चौहान के साथ मिलकर चैकों को भुना लिया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा न तो वादी की नौकरी लगायी गई और न ही पैंसे वापस दिये गए तथा धनराशि वापस मांगने पर डराया धमकाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 हीरा सिंह डांगी द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए बैंक लेन-देन आदि विवरण चैक करने के पश्चात मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील करा दिया गया है। उक्त अभियोग में नामजद एक अन्य अभियुक्त लाल सिंह धामी पुत्र केशर सिंह निवासी मुवानी फरार चल रहा था जिसे उ0नि0 हीरा सिंह डांगी द्वारा साइबर सैल की मदद से दिनांक 10.03.2023 को दबोच लिया गया तथा धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।

इसके अतिरिक्त उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा भी धारा 279/427 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट डूंगा पिथौरागढ़ हाल धोबी घाट पिथौरागढ़ उम्र 41 वर्ष को धारा 41 CRPC का नोटिस तामील कराया गया।

#पुलिस_टीम:-
1. उ0नि0 श्री हीरा सिंह डांगी- विवेचक
2. उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक
2. उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *