06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार । परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया गया सीज।


कर्णप्रयाग (चमोली)।

06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया गया सीज

पुलिस अधीक्षक चमोली *श्री प्रमेन्द्र डोबाल* महोदय के निर्देशन में जनपद चमोली में मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने एवं युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग *श्री अमित कुमार* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 25-01-2023 को भटनगर रानो गांव जाने वाले रास्ते पर दो अभियुक्तों *1-अनिकेत पांडेय पुत्र अरुण पांडे निवासी- ग्राम- पटना, थाना- कर्चुलियान रायपुर मध्यप्रदेश, उम्र- 24 वर्ष, हाल पता- डीबीएल कंपनी में गौचर*,
*2- शैलेश कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा, निवासी- ग्राम चुरहेट थाना- चुरहेट, जिला- सीधी मध्य प्रदेश, उम्र- 25 वर्ष, हाल पता- डीबीएल कंपनी गौचर चमोली* को मय *06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की/ रम* के गिरफ्तार किया गया साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन *संख्या MH32AJ 0625 Tata Xenon* को सीज कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध अंतर्गत *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*बरामद माल*

06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की/ रम
वाहन संख्या MH32AJ 0625 Tata Xenon

*नाम पता अभियुक्त*

1-अनिकेत पांडेय पुत्र अरुण पांडे, निवासी ग्राम- पटना थाना कर्चुलियान रायपुर मध्यप्रदेश, उम्र- 24 वर्ष हाल पता- डीबीएल कंपनी में गौचर।

2- शैलेश कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी ग्राम- चुरहेट थाना चुरहेट जिला सीधी मध्य प्रदेश, उम्र- 25 वर्ष हाल पता- डीबीएल कंपनी गौचर चमोली।

*पुलिस टीम*

1-उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर
2- हेड कांस्टेबल 102 दीवान सिंह
3-कांस्टेबल 260 संतोष
4- कांस्टेबल शोभन
5- होमगार्ड विपिन राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed