कर्णप्रयाग: अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से विवि के कुलपति को पुनः मूल्यांकन शुल्क कम करने लिए भेजा ज्ञापन।
कर्णप्रयाग: अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से विवि के कुलपति को पुनः मूल्यांकन शुल्क कम करने लिए भेजा ज्ञापन।
कर्णप्रयाग।
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति/परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को पुनः मूल्यांकन शुल्क को कम करने के लिए प्राचार्य डॉ. के. एल तलवार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। पुनः मूल्यांकन शुल्क ₹3000 प्रति प्रश्न पत्र होने के कारण छात्र-छात्राओं द्वारा इस पर असंतुष्टि जताते हुए ज्ञापन दिया गया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि मूल्यांकन शुल्क अधिक है। महाविद्यालय में हर वर्ग के पढ़ते है, कई छात्र-छात्राएं ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नही है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर नगर मंत्री आयुष पुरोहित, कॉलेज इकाई मंत्री नीरज राणा, कॉलेज मीडिया प्रभारी यश खंडूरी ,कमलेश उनियाल, शुभम ,भवन, तुषार रस्तोगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे