जोशीमठ: जोशीमठ महाविद्यालय में संचालित देवभूमि उद्यमता विकास कार्यक्रम में छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर।

जोशीमठ महाविद्यालय में संचालित देवभूमि उद्यमता विकास कार्यक्रम में छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर।

स्वरोजगार और कौशल विकास भावी भारत के विकास की कुंजी: डॉ चरण सिंह

जोशीमठ।
राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में उत्तराखंड सरकार की *देवभूमि उद्यमिता योजना* के अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और आकाश फाउंडेशन पीपलकोटी के सौजन्य से 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षु मार्गदर्शक के रूप में जोशीमठ में आशा कार्यकर्ताओं की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अनीता पँवार ने स्वरोजगार और उद्यमिता प्रशिक्षण को लेकर अपने प्रेरक और मूल्यवान अनुभवों से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के एक विकसित और अग्रणी राज्य होने के लिए आवश्यक है कि राज्य के दुर्गम और सीमांत क्षेत्रों में भी उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का व्यापक प्रसार और प्रभाव हो।

श्रीमती पँवार ने *सुनिल-औली महिला समूह* के द्वारा महिला स्वरोजगार को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी प्रशिक्षु विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उद्यमिता विकास के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. चरण सिंह ने स्वरोजगार और कौशल विकास को भावी भारत के विकास की कुंजी बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला समूह की श्रीमती अंजू और प्रेमा देवी भी शामिल रहीं। श्रीमती अनीता पँवार द्वारा उपहारस्वरूप अपने समूह द्वारा तैयार पहाड़ी व्यंजन अरसे और रोटाने छात्र छात्राओं को भेंट किए।

डॉ. गोपाल कृष्ण सेमवाल, डॉ. नवीन पंत, डॉ. राजेन्द्र सिंह और आकाश फाउंडेशन के जयदीप किशोर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed