दशोली ब्लॉक के ग्राम सभा मैड-ठेली में बड़े धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।


दशोली ब्लॉक के ग्राम सभा मैड-ठेली में बड़े धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।

चमोली। नारी देश और समाज के समग्र विकास की वह आधारशिला है जो अपने अद्वितीय योगदान से समाज को संस्कार, विचार और आकार प्रदान करती है। इसी अवसर पर
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मैड-ठेली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले पूरे गांव वालों ने साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया, साथ ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। ग्राम ठेली अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हर परम्परा को जीवित रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहती है।


महिलाओं के सम्मान, समानता, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय_महिला दिवस के अवसर पर ग्राम ठेली में महिला मंगल दल, नव युवक संघ एवं बुज़र्ग संघ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभअवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला मंगल द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंत मे समस्त गांव वासियों ने हर साल इसी तरह महिला दिवस मनाने की बात कही।


इस अवसर पर महिला मंगल अध्यक्षा श्रीमती जमुना देवी, नव युवक संघ अध्यक्ष धीरज रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत, पूर्व प्रधान श्रीमती माहेश्वरी देवी,श्री दरवान सिंह रावत, श्री पदम् सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री बख्तावर सिंह, जीत सिंह,बलबीर सिंह, भरत सिंह, सोहन सिंह, संदीप, मुकेश, राकेश, प्रकाश, विनोद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *