गोपेश्वर: गोपेश्वर महाविद्यालय के NSS शिविर में धूम धाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*
गोपेश्वर महाविद्यालय के NSS शिविर में धूम धाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई द्वारा मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा इस दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने शिविरार्थियों को महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।
शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में रेड सोसाइटी चमोली द्वारा छात्र-छात्राओं को फर्स्ट एड एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. अमित जायसवाल, एनएसएस के जिला समन्वयक जागिश टम्टा, डॉ भावना मेहरा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉक संध्या रावत, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ दीपक दयाल, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह कंडारी दलबीर सिंह बिष्ट, उमाशंकर बिष्ट, शिवानी आदि उपस्थित थे