*महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस।*


*बदलता गढ़वाल(08मई2023)। महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस।*

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। समारोह में महाविद्यालय यूथ रेडक्रॉस के संयोजक डॉ अरविंद भट्ट ने रेडक्रॉस सोसायटी के इस वर्ष के थीम “सेवा भाव दिल से“ का परिचय दिया और स्वयंसेवियों द्वारा अधिकाधिक सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर महाविद्यालय को पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ सेवाभाव कार्य करने का प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।

समिति के सदस्य डॉ० श्याम लाल बटियाटा द्वारा रेडक्रॉस के उद्देश्यों और भूमिका का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

रेडक्रॉस के जिला सचिव श्री दलबीर सिंह बिष्ट ने स्वयंसेवकों को आजीवन सदस्यता के लिए प्रेरित किया। रेडक्रॉस के जिलाध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने प्राकृतिक आपदाओं में रेडक्रॉस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।


रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश भट्ट ने जिला एवं राज्य स्तर पर रेडक्रॉस की प्रशासनिक प्रणाली एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर रेडक्रॉस स्वयंसेवक अतुल बुटोला, मानसी एवं पंकज ने भी विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं सर हेनरी ड्यूनेन्ट के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी देवली ने महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस यूनिट स्थापित करने में जिला एवं राज्य इकाइयों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में और अधिक पंजीकरण कराने पर बल दिया।

इस अवसर पर डॉ जगमोहन नेगी, डॉ दर्शन नेगी, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ अनिल सैनी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ भावना मेहरा, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ श्याम लाल बटियाटा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ संध्या गैरोला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed