*महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत आयोजित की गयी अन्तर्विभागीय समन्वय गोष्ठी।*


*महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत आयोजित की गयी अन्तर्विभागीय समन्वय गोष्ठी।*

रुद्रप्रयाग। आज दिनांक 20 मार्च 2023 को पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 ,आदि के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न विभागों के मध्य अन्तर्विभागीय समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा व उनसे बचाव के सम्बन्ध में वार्ता कर विभागों के स्तर पर की जा रही कार्यवाही साझा कीशगई। साथ ही भविष्य में होने वाले जन जागरुकता कार्यक्रमों को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर आयोजित किए जाने पर सहमति प्रकट की गई।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, केन्द्र प्रशासक वन स्टाॅप सेन्टर श्रीमती रंजना गैरोला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रभारी चाइल्ड हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग, अध्यक्ष सी0डब्ल्यू0सी0 रुद्रप्रयाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री केशवानन्द पुरोहित, प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग श्रीमती ज्योति कण्डारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *