*दो अलग-अलग हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति घायल, थल पुलिस ने घायल को रैस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान।*
दूसरी घटना में घटनास्थल मैनपानी में एक पिकप न0 UK05CA2217 अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई में गिर गई, थाना थल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर, चालक नितीश चंद पुत्र किशन चन्द उम्र 30 वर्ष निवासी भंडारी रजवार मुवानी थाना थल घायल हो गया था। पुलिस टीम द्वारा घायल का रेस्क्यू कर उपचार हेतु मुवानी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया।