त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्येक बूथ पर दिव्यागजनों और वृद्धजनों को मिलेगी पूरी सुविधा,

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को समाज कल्याण अधिकारी नोडल अधिकारी दिव्यांगजन की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत मतदान 2025 के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों (80 वर्ष से ऊपर) हेतु सुगम मतदान कराये जाने तथा विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पूर्व दशमोत्तर एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी दिव्यांगजन धनंजय लिंगवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विकाखण्डवार कुल 347 दिव्यांगजन चयनित हैं। जिन्हें मतदान हेतु ब्लॉक स्तर पर बूथ पर न्यूनतम सुविधायें प्रदान की जानी है। साथ ही दिव्यांगजनों हेतु प्रत्येक बूथ पर रैंप, शौचायल, पीने का पानी एवं सहायक उपकरण जैसे व्हील चियर, छडी आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिससे दिव्यांगजनों को मतदान करने में सुगमता हो। उन्होंने बताया कि जनपद में यदि कोई ऐसा दिव्यांग है जो चलने में असमर्थ हैं तो डोली के माध्यम से उन्हें मतदान स्थल पर ले जाने की व्यवस्था विकासखण्ड स्तर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी दिव्यांगजनों की सहायता हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी दिव्यांगजन से समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांगजनों के सफल मतदान हेतु समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर बच्चों के आधार सिंडिंग कर पोर्टल पर अपडेट किये जाने हैं, जिसके सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से निवेदन किया गया कि वह अपने-अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रवृत्ति वाले बच्चों के आधार सिंडिंग करवा लें।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि छात्रवृत्ति हेतु बैंक द्वारा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के खाते नहीं खुल पा रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 10 वर्ष के कम आयु के बच्चों के खाते अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खुलवाये जा सकते हैं। यदि किसी बैंक द्वारा खाता नहीं खोला जाता है तो पत्र के माध्यम से बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों हेतु सुगम मतदान कराये जाने के सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों, आंगनबाडी व आशा कार्यकत्रियों को नोडल अधिकारी दिव्यांगजन से समन्वय करते हुए मतदान को सुगम एवं सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी / नोडल अधिकारी दिव्यांगजन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु आंगनबाडी एवं आशा कार्यकत्रियों का भी सहयोग लिया जायेगा। जिसमें आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा दिव्यांगजनों की सूचना एवं उन्हें मतदान केन्द्रों पर दी जानी वाली आवश्यकताओं की जानकारी नोडल अधिकारी दिव्यांगजन को प्रदान की जायेगी। साथ ही दिव्यांगजनों की सहायता हेतु एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस कैडेट के सहयोग हेतु शिक्षा विभाग से भी समन्वय कर निवेदन किया गया है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed