आफत की बारिश में पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर।
बदलता गढ़वाल: आफत की बारिश में पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर।
चमोली। जनपद चमोली में विगत 02 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कल रात्रि में नैणी गाँव के समीप बादल फटने के कारण, गॉव के बीच बरसाती नाला बन गया व वहां स्थित आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हुआ जिससे स्थानीय आमजनमानस में भय का माहौल बना। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी व सूचना प्राप्त होते ही आज दिनांक 14/08/2023 को प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम 7-8 किमी0 पैदल चल घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रस्सियों की सहायता से बरसाती नाले के आर-पार फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। ग्रामीणो द्वारा पुलिस द्वारा की गयी इस सहायता के लिए चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया।