*श्री बद्रीनाथ मन्दिर में क्यूआर कोड मामले में समिति ने थाने में दी तहरीर, एसपी ने दिए जांच के आदेश।*


*बदलता गढवाल(01मई 2023)।श्री बद्रीनाथ धाम में मन्दिर प्रशासन की अनुमति के बिना लगाये गये क्यूआर कोड के विरूद्ध कोतवाली श्री बद्रीनाथ में किया गया अभियोग पंजीकृत, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये जांच के आदेश।*

बद्रीनाथ। आज दिनांक 01.05.23 को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 28.04.23 को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बिना मन्दिर प्रशासन की अनुमति के मन्दिर परिसर के सिंह द्वार व निकासी गेट पर क्यू0आर कोड के माध्यम से दान प्राप्ति हेतु बोर्ड लगाये गये । जिसकी जानकारी होने पर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा तत्काल उक्त बोर्ड हटा लिए गए है । इस तरह बिना मन्दिर समिति की अनुमति के लगाये गये संदिग्ध बोर्ड की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री बद्रीनाथ को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर जांच करने के आदेश दिए गए । वादी श्री अनिल ध्यानी प्रभारी अधिकारी श्री बद्रीनाथ मन्दिर समिति द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0 01/2023 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed