प्राणमती गाँव मे आंधी तूफान से गौशाला के ऊपर गिरा पेड़, गौशाला हुई ध्वस्त

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गिरीश चंदोला/थराली।
नगर पंचायत थराली क्षेत्र के अंतर्गत प्राणमती गाँव में तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ टूटकर गौशाला के अंदर गिरा जिससे गौशाला पूरी तरह टूट गई , गनीमत रही की गौशाला के अंदर रह रहे पशुओं को कोई हानि नहीं हुई।
गुरुवार को प्राणमती गांव में कमलेश पुरोहित की गौशाला में एक बड़ा हरा पेड़ टूट कर गौशाला को तोड़ते हुए गौशाला के अंदर गिर गया जिससे गौशाला को भारी नुकसान हुआ है, और गनीमत रही उसके अंदर रह रहे पशुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ।
तेज आंधी- तूफान बारिश के चलते यह पेड़ टूटा और गौशाला को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची डीडीआरएफ ने टूटे पेड़ को आरा मशीन की मद्दत से काट कर हटाया।